नई दिल्ली, जेएनएन। India vs Bangladesh World Cup 2019 Rohit Sharma: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आज भारत के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक वर्ल्ड कप में 4 शतक लगाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के 40वें मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाकर इतिहास रच दिया।

रोहित शर्मा भारत की ओर से वर्ल्ड कप के एक सीजन में चार शतक और वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज 5 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप की महज 15 पारियों में 5 शतक लगाए हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि साल 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। बावजूद इसके वे साल 2015 में वर्ल्ड कप डेब्यू कर पाए।

साल 2011 में रोहित शर्मा क्रिकेट में अच्छे खासे एक्टिव थे। लेकिन, वर्ल्ड कप 2011 के लिए जब भारतीय टीम का चयन हुआ तो उनका नाम 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं थी। रोहित शर्मा इस बात से निराश थे और उन्होंने उस दौरान एक ट्वीट (31 मई 2011 को ट्वीट) भी किया था, जिसमें उनकी नाराजगी साफ नज़र आ रही थी।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज (2011 में मिडिल ऑर्डर बैट्समैन) रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होने के बाद ट्विटर पर लिखा था, "वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं होने से वास्तव में बहुत निराश हूं। मुझे यहां से आगे बढ़ने की जरूरत है।... लेकिन इमानदारी से कहूं तो ये मेरे लिए एक बड़ा झटका है।"