उन्होंने कहा कि मैं मैच से पहले काफी नर्वस था इसके लिए मैंने विराट से बातचीत की. विराट ने मुझे कहा कि टेंशन मत लो, ग्राउंड पर बात करेंगे, बस खेलने के लिए तैयार रहो

नई दिल्ली: इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कल से शुरू हो रहे घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयनित बॉलर मोहम्मद सिराज ने कहा कि जब उनका पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पिछले साल सेलेक्शन हुआ था तो वो काफी घबराए हुए थे. लेकिन कप्तान विराट कोहली ने उनकी घबराहट को खत्म किया. उन्होंने कहा कि मैं मैच से पहले काफी नर्वस था इसके लिए मैंने विराट से बातचीत की. विराट ने मुझे कहा कि टेंशन मत लो, ग्राउंड पर बात करेंगे, बस खेलने के लिए तैयार रहो.

Related

मुकाबला वेस्टइंडीज से है लेकिन निगाहें ऑस्ट्रेलिया पर होंगी

सिराज वेस्टइंडीज से होने वाले टेस्ट से पहले भी भारतीय टीम की तरफ से खेल चुके हैं. उन्होंने 3 T-20 मैच भारतीय टीम से खेले हैं. तीनों T-20 मैच सिराज ने अलग-अलग टीम न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ खेला है. सिराज का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहद ही शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 मैचों में 18.92 की औसत से 97 विकेट लिए हैं. सिराज ने लिस्ट ए क्रिकेट के 27 मैचों में 52 विकेट लिए हैं.

एशिया कप में आराम लेने के बाद एक बार फिर विराट कोहली कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. वेस्टइंडीज के साथ भारतीय टीम दो टेस्ट मैच खेलेगी. टेस्ट मैच के लिए घोषित टीम में कई बदलाव भी किये गए हैं. पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है. शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, करूण नायर को भी टीम में जगह नहीं दी गई है. वहीं, हनुमा विहारी को 15 सदस्यीय टीम में रखा गया है

Thank you so much

Hello all guys I am a new user so, please sport me

Follow. Upvote. Comments