FIFA World Cup 2018 में सब लोगो को बस एक मैच के इंतज़ार था सबसे ज्यादा और वो मैच खेला जाना था argentina और nigeria की टीम के बीच मे क्योंकि इस मैच से ही ये पता चल जाना था की क्या विश्व के सबसे सर्वश्रेष्ठ footballer lionel messi की टीम argentina इस FIFA World Cup 2018 से बाहर हो जाायगी या अंतिम 16 के दौर अपनी सीट को बचा लेगी। 

Reuters

इससे पहले इस मैच में दोनों टीमें argentina और nigeria के मैच को देखने के लिए स्टेडियम फुल था। मैच शुरू होते ही सबकी नजर बस messi पर थी और उन्होंने भी ज्यादा इंतजार ना करवाते हुए मैच के 14वे मिनट में एक दनदनाता गोल कर के अर्जेंटीना को 1-0 की बढ़त दिलवा दी। हाफ टाइम के खत्म होने तक ये अर्जेंटीना की ये लीड बनी रही लेकिन दूसरे हाफ के 51वे मिनट में नाइजीरिया के मोसेस में गोल करके मैच में नाइजीरिया को वापस ला दिया। और स्कोर हो गया 1-1 

Messi 

दूसरे हाफ के अंतिम क्षण शुरू हो चुके थे और समय बिता जा रहा था और फिर एक पल के लिए लगा कि ये मैच भी ड्रा हो जाएगा। लेकिन तभी 87वे मिनट में मार्कोस रोज़ो ने एक शानदार मूव बनाते हुए नाइजीरिया के गोल पोस्ट में गेंद डाल दी। और इस गोल से अर्जेंटीना को 2-1 की लीड मिल गयी। इस गोल की बढ़त को अर्जेंटीना ने अंत तक बना कर रखा और इस मैच को जीतकर अंतिम 16 में जगह बना ली।

अर्जेंटीना की बात करे तो इस टीम को पहले मैच में आइसलैंड से ड्रा मैच खेलने पड़ा था और फिर क्रोशिया से हार का सामना भी करना पड़ा था। फिलहाल तो कप्तान मेस्सी के लिए ये खुशखबरी है कि उनकी टीम के इस वर्ल्ड कप जीतने के आसार बने हुए है