स्मार्टफोन निर्माता Oppo के सब ब्रैंड Realme ने मंगलवार यानी 28 अगस्त को नई दिल्ली में एक इवेंट में भारत में अपना नया फोन Realme 2 लॉन्च कर दिया। दोपहर 12:30 बजे से शुरू हुए इवेंट में रियलमी ने इस स्मार्टफोन को 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4 जीबी व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के दो वेरियंट में लॉन्च किया है। रियलमी 2 भारत में 10,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाला पहला फुल नॉच डिस्प्ले स्मार्टफोन है।

कीमत और उपलब्धता

रियलमी 2 के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,990 रुपये रखी गई है। वहीं, 4 जीबी/64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 10,990 रुपये है। इस स्मार्टफोन की पहली से 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। यह फोन डायमंड रेड, डायमंड ब्लैक और डायमंड ब्लू कलर्स में लॉन्च किया गया है। हालांकि डायमंड ब्लू कलर में यह फोन अक्टूबर में मिलना शुरू होगा। वहीं, अन्य दोनों कलर्स 4 सितंबर हो की मौजूद रहेंगे।

Realme 2 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

रियलमी 2 में 6.2 इंच नॉच फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। 3 जीबी और 4 जीबी रैम के दो ऑप्शन दिए गए हैं। कैमरे की बात करें, तो इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। रियर कैमरे में इस पोट्रेट मोड भी दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल सिम सपॉर्ट दिया है। फोन को लॉक करने के लिए इसमें फिंगरप्रिंट लॉक, फेशियल लॉक और स्मार्ट लॉक जैसी तीन सुविधाएं दी गई हैं। इसकी बैटरी 4230 एमएएच की है। कंपनी इसके 44 घंटे का टॉकटाइम देने का दावा करती है। इसका डिजाइन डायमंड कट है। इस स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है