दुनिया में भारत को क्रिकेट में पहचान देना का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वो कपिल देव – Kapil Dev को क्योकि 1983 में जब World Cup भारत ने जीता तो पूरी दुनिया में भारत का जयजयकार हुआ और ये हुआ कपिल देव के कारण और तभी से भारत में भी क्रिकेट को लोग जानेने ओर पसंद करने लगे, कपिल के खेल को देखकर ही युवा पीढ़ी को क्रिकेट के बारे में चाह बढ़ने लगी.

पूरा नाम – कपिलदेव रामलाल निखंज.

जन्म – 6 जनवरी, 1959.

जन्मस्थान – चंडीगढ़ (पंजाब).

पिता – रामलाल. निखंज.

माता – राजकुमारी लाजवंती.

विवाह – रोमी भाटिया के साथ.

Kapil Dev Biography In Hindi

1975 में प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में कपिल देव ने प्रवेश किया. उन्होंने सन 1978 में, पाकिस्तान में प्रथम टेस्ट मैच खेला. सचिन तेंदुलकर से पहले कपिल ही ऐसे सबसे छोटी उम्र के बल्लेबाज थे जिन्होंने 1979 में, दिल्ली में, वेस्टइंडीज के विरुध्द खेलते हुये 126 रन बनाये और नाटआउट रहे.

भारतीय क्रिकेट दल में माध्यम तीव्र गति के गेंदबाजों की कामी को कपिल देव ने काफी हद तक दूर किया. उन्होंने अपनी प्रभावशाली मध्यम गति की तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी से जिन बुलंदियों को छुआ वह प्रशंसा के योग्य है.

30 जनवरी, 1994 को बंगलौर टेस्ट में श्रीलंका के विरुध्द खेलते हुये कपिल देव 431 विकेटें लेकर न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हैडली की बराबरी पर आ खड़े हुए.

“तुम्हारी योग्यता और अलौकिक संकल्प शक्ति का पुरस्कार है यह,” ये शब्द लिखे थे कपिल की उपलब्धि पर, बधाई संदेश में, सर रिचर्ड हैडली ने.

कपिल देव ने ‘बाई गॉड्स डिक्री’ इस नाम से अपनी आत्मकथन लिखी. विश्व में जाने-माने आलराउंडर के क्रिकेट जीवन की शुरुआत उस समय हुई, जब 16 सेक्टर की टीम में एक खिलाड़ी कम हो गया था. किसी को क्या पता था की खानापूर्ति के लिए जिसे टीम में लिया जा रहा है, वह कपिल क्रिकेट के विश्वमंच पर दिन सबसे कम समय में 100 विकेटें लेने वाला खिलाड़ी ही नहीं बनेगा, चमत्कारिक रूप से 129 टेस्ट मैचों में 5,226 रन और 431 विकटें लेने जैसी उपलब्धियों को हासिल करने वाला पहला भारतीय आलराउंडर होगा.

भारतीय क्रिकेट टीम को सन 1983 में एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट श्रुंखला में विश्वविजेता बनाने का श्रेय कपिलदेव को है. विश्वकप में उनके व्दारा बनाने गये 175 रनों की ऐतिहासिक पारी क्रिकेट जगत में स्वर्णित अक्षरों में अंकित हो गयी है.

कपिल देव की क्रिकेट में महत्वपूर्ण कार्य :-

कपिल के कुल 131 टेस्ट मैच के बारे में :

बल्लेबाजी के बारे में : 5248 रन, 08 शतक और 27 अर्धशतक. ( 31.05 औसत से किये )

गेंदबाजी के बारे में : 434 विकेट, पारी में 05 विकेट 23 बार

कपिल देव के एकदिवसीय मैच के बारे में

कपिल के कुल 225 टेस्ट मैच के बारे में :

बल्लेबाजी के बारे में : 3783 रन, एक शतक, 14 अर्धशतक

गेंदबाजी के बारे में : 253 विकेट, 1 बार पांच विकेट

Kapil Dev Awards – कपिल देव पुरस्कार :-

1979-1980 – अर्जुन अवार्ड.

1982 – पदमश्री.

1983 – wisten cricketor of the year.

1991 – padma bhushan.

2002 – wisden indian cricketer of the century.

2010 – ICC cricket Hall of fame.

2013 – The 25 Greatest Global living Legends इन india By NDTV.

2013 – ck. Nayudu life time Achivement award Cannounceal.